चौधरी बसंत सिंह श्योंकद का परिवार मूलरूप से हरियाणा के जींद जिले के गांव डूमरखां कलां के रहने वाला है। बसंत श्योंकद का मई 2020 में निधन हो गया। खास बात यह है कि कम पढ़े-लिखे बसंत सिंह की दोस्ती हमेशा बड़े लोगों और अफसरों से रही। उसी तरह के संस्कार इन्होंने अपने चार बेटे और तीन बेटियों को दिए।

बसंत सिंह के चारों बेटे अफसर
बसंत सिंह श्योंकद के परिवार में कामयाबी की शुरुआत बेटा-बेटियों से हुई। उसी विरासत को अगली पीढ़ी भी आगे बढ़ा रही है। इनके चारों बेटे क्लास वन के अफसर बने। एक पुत्रवधू और पोते ने आईएएस बनने में सफलता हासिल की। वहीं, पोती ने आईपीएस बनकर दिखाया। एक दोहती आईआरएस है। इनकी तीनों बेटियों ने उस जमाने में ग्रेजुएशन की थी।
Answers
Answered by
1
Answer:
hlo please follow me
Explanation:
Get 877 Latest Government Jobs including Results & Exam Related Notifications Updated On 26 June 2020. Latest sarkari jobs notifications about central government jobs and state governmentjobs such as Bank jobs, Defence jobs, UPSC jobs, Railway jobs, Police jobs, SSC jobs, Teaching jobs, Airport jobs and more. Also find Sarkari Naukri results, govt jobs for graduates, 10th pass govt job, government jobs for post graduates, and Sarkari job for 12th pass here.
Similar questions