Hindi, asked by radhikasoni1733567, 2 months ago

चिड़ियों को क्यों लगता है कि वे अपनी
उड़ान भूल चुके हैं। अब वह डालियों पर
झूलने का सिर्फ सपना ही देख सकते हैं?​

Answers

Answered by cnchaudhary
1

Explanation:

पिंजड़ा यदि सोने का भी बना हो तो भी उसकी जाली से टकराकर चिड़िया के कोमल पंख टूट जाते हैं। कनक-कटोरी की मैदा से। पक्षियों को नदी और झरने से मुक्त रूप से बहने वाला पानी पीने की आदत होती है इसलिए पिंजरे में वे भूख और प्यास से मर जाएँगे। ... वह पिंजरे में कैद होकर केवल पेड़ों की डालियों पर झूला झूलने के सपने ही देख पाती है

Similar questions