Hindi, asked by nandhiniarjun91, 8 days ago

चिड़िया कैसे बोलती है ​

Answers

Answered by MizBroken
8

Explanation:

जैसे हवा में पंख फड़फड़ाकर ड्रम जैसी आवाज निकालना, पंखों को आपस में टकराकर आवाज निकालना आदि। ... तुमने भी देखा होगा, खुश होने पर कैसे पंख फैला वो नाचने लगता है।

चिड़ियों की चिप चिप, चूं चूं.., ऐसी कई आवाजें तुम सभी ने सुनी होंगी। कई बच्चे तो ये आवाजें निकालते भी हैं। जानते हो, ये आवाजें इन पक्षियों और जानवरों की भाषा हैं। ये इनका अंदाज है एक-दूसरे से बात करने का। जैसे तुम हिन्दी में बात करते हो, वह तुम्हारी भाषा है और इसी तरह दूसरी भाषाएं, जैसे अंग्रेजी, संस्कृत, फ्रेंच आदि पढ़ते हो, उस तरह पक्षियों की कोई खास भाषा नहीं होती है न, इसलिए ये कई तरह की आवाजें निकालकर एक-दूसरे से बात करते हैं, संदेश देते हैं और खतरे का आभास भी कराते हैं।

♡──━━━━━━⊱✿⊰━━━━━━──♡

 \huge \pink{✿} \red {C} \green {u} \blue {t} \orange {e}  \pink {/} \red {Q} \blue {u} \pink {e} \red {e} \green {n} \pink {♡}

Answered by BrutalMaster
3

Answer:

इस तरह की चहचहाहट धीमी होती है, पर स्पष्ट होती है ताकि पूरे घोंसले में सुनी जा सके। जैसे हवा में पंख फड़फड़ाकर ड्रम जैसी आवाज निकालना, पंखों को आपस में टकराकर आवाज निकालना आदि। बॉडी मूवमेंट से अपनी भावनाओं के इजहार में मोर तो बिल्कुल माहिर है। तुमने भी देखा होगा, खुश होने पर कैसे पंख फैला वो नाचने लगता है।

Similar questions