Hindi, asked by starsumathi, 4 months ago

चावल की रोटियाँ
पात्र परिचय
कोको 20
आठ साल का एक बर्मी लड़का, कुछ मोटा
नौ साल का बर्मी लड़का, कोको का दोस्त
आठ साल का बर्मी लड़का, कोको का दोस्त
सात साल की बर्मी लड़की, कोको की दोस्त
लड़का नकली मूंछे और चश्मा लगाकर कर सकता है)
मिमि
उबा तुन जनता की दुकान का प्रबंधक (इसका अभिनय कोई लंबे कद का
(एक सादा कमरा, दीवारों पर बाँस की चटाइयाँ। एक दीवार के सहारे रखी
अलमारी। अलमारी के ऊपर एक रेडियो, चाय की केतली, कुछ कप
na
और खाली गुलाबी फूलदान रखा है। कमरे के बीच फर्श पर
एक चटाई बिछी है जिसके ऊपर कम ऊंचाई वाली गोल
मेज़ रखी है। दो दरवाज़। एक दरवाज़ा पीछे की ओर 4000
खुलता
दूसरा एक किनारे की ओर। पछियों के चहचहाने के साथ-साथ
पर्दा उठता है। दूर कहीं मुर्गा बाँग देता है। कुत्ता भौंकता है। कहीं प्रार्थना की घोटेयाँ
बजती हैं। को को आता है, जम्हाई लेकर अपने को सीधा करता है।)
कोको
माता-पिता धान लगाने
खेतों में चले गए हैं। जब
तक माँ खाना बनाने के
लिए लौट कर नहीं आती
मुझे घर की देखभाल
करनी है। हूँ... ऊँ...
ऊँ... देखता हूँ माँ ने
नाश्ते में मेरे लिए क्या
बना कर रखा है।
83​

Answers

Answered by rohitkumar3377
0

Answer:

y areyan you mam by mam have been derived from the business sector to the flow of income tax return for the first to comment yyyy you mam by mam please find attached the following characteristics of you and your family and friends and family mante hai to dekh kar rahe hai Ankita Kumari and the rule of law and order less than a great day mam ☺️ you ☺️ yy you too can I leave for your u

Similar questions