Hindi, asked by classroom58, 2 months ago

चलो गाांव की ओर इस पर अपने ववचार लिखिए 600 words class 10 icse​

Answers

Answered by sk86121968184
0

Explanation:

हमारा भारत देश कभी कृषि प्रधान देश कहलाता था। ज्यादा आबादी गांवों में ही बसती थी। पर पिछले कुछ दो-एक दशकों में भारत की यह पहचान खो गई है। मुझे याद है इस विषय पर निबंध लिखने पर हमारा पहला वाक्य होता था - 'भारत एक कृषि प्रधान देश है', परंतु आज वो खेत खो गए हैं।

उच्च शिक्षा और आरामदायक जीवन की अपेक्षा में गांव से जुड़े लोगों ने शहरों की ओर पलायन करना जो शुरू किया, तो यह क्रम और तेजी पकड़ता गया। नतीजतन खेती-बाड़ी छूटने लगी और जमीनें बंजर हो गईं। नवीनीकरण के चक्कर में हम लोग अपनी जड़ों से जुदा हो चुके हैं। आज हाल यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था में खेती से होती आय का प्रतिशत काफी कम हो चुका है। फल सब्जियों को कृत्रिम रूप से तैयार किया जाता है। फलस्वरूप स्वाद और स्वास्थ्य दोनों ही बिगड़ चुके हैं। नई बीमारियां जन्म लेने लगी हैं।

आज जरूरत है खेतीबाड़ी के नवीनीकरण की और अपनी मिट्टी से जुड़ने की। जरूरत है कुछ युवाओं के आगे आने की। कुछ सीख लेनी चाहिए यूरोप अमेरिका इत्यादि देशों से, जहां डेरी फार्मिंग और खेती बाड़ी को महत्ता दी जाती है। गांववासियों की शिक्षा भी जरूरी है, पर यदि हर कोई नौकरी की जुगत में लग जाए और अपने खेत खलिहानों को छोड़ दे, तो स्थिति चिंताजनक है।

Answered by Unknownfrndly
1

Answer:

sure

Explanation:

i am deleting it ok!?

Similar questions