Hindi, asked by sureshkumar198032, 5 months ago

चले हम फिदा गीत में सैनिकों की देशवासियों से क्या अपेक्षाएं है?​

Answers

Answered by bhatiamona
2

चले हम फिदा गीत में सैनिकों की देशवासियों से क्या अपेक्षाएं है?​

यह पंक्तियाँ कर चले हम फिदा कविता की है | यह कविता  कवि कैफ़ी आज़मी द्वारा लिखी गई है| कविता में कवि एक वीर सैनिक का अपने देशवासियों को दिए आखिरी सन्देश का वर्णन कर रहा है।

इन पंक्तियों में सैनिक देशवासियों को देश के लिए बलिदान करने के लिए तैयार रहने को कहते हैं।

सैनिक कहते हैं कि हम तो देश के लिए बलिदान दे रहे हैं ,  परन्तु हमारे बाद यह  मैदान कभी सूना नहीं पड़ना चाहिए। इसमें हम जैसे नौजवान मातृभूमि की रक्षा की ख़ातिर शहीद होने के लिए निरंतर आगे आते रहने चाहिए। इस जंग को जीत कर ही हम जश्न मना पाएंगे। हम ऐसी जंग में जा रहे हैं, जहाँ कभी भी मृत्यु हमें गले लगा सकती है। अब अपने अंदर से मृत्यु का डर निकाल कर सिर पर कफ़न बाँधकर मौत से मिलने के लिए तैयार हो जाओ। अपने प्यारे वतन की रक्षा तुम्हें हर हाल में करनी है। इसलिए हौसले से डट कर लड़ो साथियों, ये मेरा वतन अब तुम सभी के हवाले है। मैं अपना वतन तुम्हारे हाथों में छोड़ कर जा रहा हूँ |  

Similar questions