Hindi, asked by sunitazirange, 9 months ago

"चलना हमारा काम है" poem summary in Hindi in detail... fast!!!!!!

Answers

Answered by dcharan1150
1

चलना हमारा काम है, का सारांश।

Explanation:

चलती का नाम जिंदगी। इस उक्ति को आप लोगों ने कई बार सुना होगा। इस उक्ति से हमें ये पता चलता हैं की, चाहे कितनी भी कठिनाई जिंदगी में क्यों न आए हमें रुकना नहीं हैं। याद रखना होगा की जो रुक गया वो झुक गया।

क्रमागत रुप से आगे बढ़ते रहना ही विकास का मूल परिदर्शन है और इसे ही जीवन की परिभाषा भी कहा गया है। चाहे कुछ भी परिस्थिति आए हमें नियमीत रुप से आगे बढ़ाना होगा, धीरे धीरे ही सही चलते रहना होगा। प्रतियोगिता से भरी इस जगत में रुकना यानि खतम हो जाना।

Similar questions