Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

चमकीला रोड़ा - यहाँ रेखांकित विशेषण 'चमक' संज्ञा में 'ईला' प्रत्यय जोड़ने पर बना है। निम्नलिखित शब्दों में यही प्रत्यय जोड़कर विशेषण बनाओ और इनके साथ उपयुक्त संज्ञाएँ लिखो- पत्थर .............................. काँटा .............................. रस ................................. ज़हर ..............................
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘संसार पुस्तक है’

Answers

Answered by nikitasingh79
66
प्रत्यय : जो शब्दांश मूल शब्द के अंत में लगाकर नए शब्द का निर्माण करता है उन्हें प्रत्यय कहते हैं।

प्रत्यय दो प्रकार के होते हैं - १. कृत् प्रत्यय - जो प्रत्यय धातु के अंत में जोड़कर नए शब्द बनाते हैं वह कृत प्रत्यय कहलाते हैं।

. तद्धित प्रत्यय - जो प्रत्यय धातु से भिन्न किसी संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण शब्द के अंत में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं वह तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं।

उत्तर :-
शब्द    प्रत्यय  विशेषण  विशेषण के साथ संज्ञा शब्द
१.
पत्थर + ईला → पथरीला -- पथरीला रास्ता
२.
रस + ईला → रसीला -- रासलीला स्वाद/आम
३.
काँटा + ईला → कँटीला -- कटीला पेड़/ पौधा
४.
ज़हर + ईला → ज़हरीला -- जहरीला सांप

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by Shreya2001
18
★ HERE IS YOUR ANSWER ★

प्रत्यय :

जो शब्दांश शब्दों के अंत में विशेषता या परिवर्तन ला देते हैं, वे प्रत्यय कहलाते हैं।

विशेषण :

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता (गुण,दोष ,अवस्था,परिमाण या संख्या) का बोध कराते है, उन्हें विशेषण कहते है |

संज्ञा :

किसी व्यक्ति , गुण, प्राणी, व् जाति, स्थान , वस्तु, क्रिया और भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।


शब्द विशेषण संज्ञा शब्द

पत्थर - पथरीला रास्ता

काँटा - कँटीला मार्ग

रस - रसीला फल

जहर - जहरीला शरबत

☆ आशा है कि यह आपकी मदद करेगा ☆
Similar questions