Hindi, asked by faridahmad9770, 7 months ago

चमड़ी के एक-एक छिद्र में है।
(1) आकाश (2) पाताल (3) जल (4) वायु
सम्राज अकबर के नौ रहनों में एक थे।
(1) महोन (2) तानसेन (3) रूपा (4)अल्लादीन
भूखे को भीख देने की बात कही है-
(1) रहीम (2) कबीर ने (3) मीरा ने (4) कमाल
चादर के अनुसार पसारना चाहिए-
(1) बांहे (2) पैर (3) मुँह
रानी लक्ष्मीबाई बचपन में सीख गई थी-
(1) गायन कला (2) नृत्य कला (3) शस्त्र कल
(4) जीभ​

Answers

Answered by mansuriakhtarhusen
0

Answer:

वायु

तानसेन

पैर

शस्त्रकला

Answered by shishir303
0

चमड़ी के एक-एक छिद्र में है।

(1) आकाश (2) पाताल (3) जल (4) वायु

सही विकल्प..

(1) आकाश

व्याख्या : चमड़ी के हर छिद्र क्षेत्र में आकाश है।

सम्राट अकबर के नौ रत्नों में एक थे।

(1) महोन (2) तानसेन (3) रूपा (4) अल्लादीन

सही विकल्प..

(2) तानसेन

व्याख्या : सम्राट अकबर के नवरत्नों में से एक रत्न तानसेन थे जो कि एक प्रसिद्ध संगीतकार थे अन्य रत्नों में बीरबल, मानसिंह, टोडरमल आदि का नाम प्रमुख हैं।

भूखे को भीख देने की बात कही है-

(1) रहीम (2) कबीर ने (3) मीरा ने (4) कमाल

सही विकल्प..

(2) कबीर ने

व्याख्या : भूखे को भीख देने की बात कबीर ने कही है।

चादर के अनुसार पसारना चाहिए-

(1) बांहे (2) पैर (3) मुँह

सही विकल्प..

(2) पैर

व्याख्या : चादर हमेशा पैर के अनुसार उतारने चाहिए। जितनी लंबी चादर है उतने ही पैर पसारने चाहिए। यह एक सीख है।

रानी लक्ष्मीबाई बचपन में सीख गई थी-

(1) गायन कला (2) नृत्य कला (3) शस्त्र कला (4) जीभ​

सही विकल्प..

(3) शस्त्र कला

व्याख्या : रानी लक्ष्मीबाई बचपन में ही सत्य कला सीख गई थी और वह हर तरह का शस्त्र चला लेती थी

#SPJ3

Learn more:

पाठ 'पद और दोहे' में दूसरों की पीड़ा को प्रदर्शित करने वाली पंक्तियाँ लिखिए।

https://brainly.in/question/35252835

'सगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास पाट के आधार पर बताइये कि यदि गायिका रूपा तानसेन की मददन का क्या होता। आप यदि तानसेन की जगह आप होते तो क्या करते?

https://brainly.in/question/35138225

Similar questions