can anyone answer on samvaad lekhan of two friends on summer vacation
Answers
Answer:
राघव: हेलो केशव, तुम्हारी गर्मी की छुट्टियां कब शुरू जो रही हैं?
केशव: हमारी छुट्टियां २१ मई से शुरू हो जाएँगी। तुम्हारी छुट्टियां तो शायद शुरू हो चुकी हैं।
राघव: हाँ, हमारा १३ मई छुट्टियों से पहले आखिरी दिन था। मैं मनाली में अपनी आंटी के पास जाने की सोच रहा हूँ। अगर तुम भी मेरे साथ आना चाहते हो तो मैं अपना प्रोग्राम २१ के बाद बना लूँगा।
केशव: वाह! मैं तुम्हारे साथ जाना जरूर पसंद करूँगा लेकिन पहले मुझे अपने पापा से पूछना पड़ेगा। अगर वह इज़ाज़त दे देंगे तो हम २२ मई को ही चलेंगे। शाम को पापा ऑफिस से वापिस आएंगे तो मैं उनसे पूछकर तुम्हे बता दूंगा। राघव: हम वहां पर ट्रैकिंग के लिए भी जाएंगे और खूब मरती करेंगे। मेरी आंटी बहुत अच्छी हैं! बस दुआ करता हूँ तुम्हारे पापा हाँ कर दें।
केशव: मैं शाम को तुम्हे फ़ोन कर के बताता हूँ। जहाँ तक मैं सोचता हूँ वो मना नहीं करेंगे।
राघव: मैं तुम्हारे फ़ोन का इंतज़ार करूँगा। बाय-बाय!
केशव: बाय, शाम तक के लिए!
Answer:राघव: हेलो केशव, तुम्हारी गर्मी की छुट्टियां कब शुरू जो रही हैं?
केशव: हमारी छुट्टियां २१ मई से शुरू हो जाएँगी। तुम्हारी छुट्टियां तो शायद शुरू हो चुकी हैं।
राघव: हाँ, हमारा १३ मई छुट्टियों से पहले आखिरी दिन था। मैं मनाली में अपनी आंटी के पास जाने की सोच रहा हूँ। अगर तुम भी मेरे साथ आना चाहते हो तो मैं अपना प्रोग्राम २१ के बाद बना लूँगा।
केशव: वाह! मैं तुम्हारे साथ जाना जरूर पसंद करूँगा लेकिन पहले मुझे अपने पापा से पूछना पड़ेगा। अगर वह इज़ाज़त दे देंगे तो हम २२ मई को ही चलेंगे। शाम को पापा ऑफिस से वापिस आएंगे तो मैं उनसे पूछकर तुम्हे बता दूंगा। राघव: हम वहां पर ट्रैकिंग के लिए भी जाएंगे और खूब मरती करेंगे। मेरी आंटी बहुत अच्छी हैं! बस दुआ करता हूँ तुम्हारे पापा हाँ कर दें।
केशव: मैं शाम को तुम्हे फ़ोन कर के बताता हूँ। जहाँ तक मैं सोचता हूँ वो मना नहीं करेंगे।
राघव: मैं तुम्हारे फ़ोन का इंतज़ार करूँगा। बाय-बाय!
केशव: बाय, शाम तक के लिए!
Explanation: