Can anyone explain about different hats in hindi
Answers
Black Hat SEO एक गलत तरीका है जो आपकी साईट को कुछ समय तक Boost करने में मदद तो करता है पर आपकी वेबसाइट हमेशा के लिए Block हो सकती है यहाँ Black Hat SEO क्या है यह हम Hindi language में चर्चा करेगे|
-यह Search Engine Optimization का एक ऐसा गलत तरीका है जो सर्च इंजन नियमो का पालन नहीं करता, इसकी वजह से आपकी वेबसाइट को पेनल्टी लगती है लकिन थोडे टाइम के लिए हो सकता है कि आपकी वेबसाइट बेहतर परफॉर्म करे| इसलिए यह Black Hat SEO कभी ना करे|
क्या है Google SEO Guidelines
केवल ऐसे Pages या Content का निर्माण करना जो केवल सर्च इंजन को ध्यान में रखकर बनाये गए हो|गलत Landing Page बनाकर कही और Redirect करना जो सर्च परिणाम से अलग हो|गलत तरीको से Text को Hide करना या उसका CSS Change कर Display None करना आदि गलत तरीके है यह सिर्फ सर्च इंजन Read कर सकता है Human Visitors को अलग नज़र आते है इसे Clocking SEO तकनीक कहते है| और यह स्वीकार्य नहीं है|हमेशा मेटा टैग्स Content से मैच करने चाहिये| अब के सर्च इंजन आपके मेटा टैग्स को Text से मैच कर Result बनाते है|कभी Keyword Stuffing ना करे इसका मतलब है कि आप कभी अपने keywords को बार बार ना लिखे|किसी Web साईट का Content भी Copy करना Black Hat SEO का ही हिस्सा है| इसलिए कभी भी किसी Website से Content Copy ना करे|White Hat: आप सभी यह तो जानते ही है सफ़ेद का मतलब होता है साफ़ या शुद्ध| White Hat SEO का अर्थ है सही SEO Technique, इसका मतलब है कि आप अपनी वेबसाइट को Promote करने के लिए सिर्फ सही Technique का प्रयोग कर रहे है हम यह भी कह सकते है “वह तकनीक जो Search Engine Guidelines के तरीको का पालन करे वह ही White Hat SEO होता है”|
Search Engine समय समय पर अपने Algorithm में बदलाव करते रहते है इस प्रकार हम यह कह सकते है कि आप Search Engine की Guideline पढ़ते रहे और उनकी पालना करते रहे| कुछ एक बाते जो आप कभी ना करे क्योकि उन्हें Black Hat SEO Technique में माना जाता है जैसे
Hidden Text का उपयोग ना करे|Directory Submission और Book Marking ना करे|बार बार Search Engine में अपनी वेबसाइट Submit ना करे|गलत भाषा या गलत Content से बचे|आपके एक पेज पर 100 से ज्यादा लिंक नहीं होने चाहिए|