Can anyone give hindi muhavare on eyes , ears , nose , hand and feet. 5 each with meanings and sentences
Answers
आँख पर मुहावरे
1. आँख दिखाना – गुस्से से देखना
राहुल से मैंने सच बात कह दी, तो वह मुझे आँखें दिखाने लगा।
2. आँख का तारा – बहुत प्यारा
हर बच्चा माता-पिता की आँख का तारा होते हैं।
3. आँखों में धूल झोंकना – धोखा देना
चोर सिपाही की आँखों में धूल झोंककर भाग गया।
4. आँखें खुलना – होश आना
जब चाचा ने उसकी सारी संपत्ति हड़प ली, तब राम की आँखें खुली।
5. आँख चुराना – छिपना
गलती पकड़ी जाते ही रोहन अपनी माँ से आँखें चुराने लगा।
कान पर मुहावरे
1. कान भरना – चुगली करना
रमा की सास रमा के खिलाफ अपने बेटे के कान भरती रहती है।
2. कान पर जूँ न रेंगना – कुछ असर न होना
माँ ने विश्वास को गलत संगत छोड़ने के लिए बहुत समझाया पर उसके कान पर जूँ न रेंगी।
3. कानों कान खबर न होना – बिलकुल पता न चलना
मेरे जन्म दिन पर सब दोस्तों ने जश्न की तैयारी की पर मुझे कानों कान खबर न पड़ने दी।
4. कानों को हाथ लगाना – तौबा करना
कानों को हाथ लगाकर शाम ने कहाँ कि वह कभी झूठ नहीं बोलेगा।
5. कान खड़े होना - होशियार होना
पैरो की आहट सुनते ही सरहद पर तैनात सैनिक के कान खड़े हो गए।
नाक पर मुहावरे
1. नाक कटना – बदनामी होना
तुम्हारे इस तोरी की आदत से पूरे परिवार की नाक कट गई।
2. नाक में दम करना – बहुत परेशान करना
काश्मीर में आतंकवादियों ने नाक में दम कर दिया है।
3. नाक रख लेना – इज्जत बचाना
सच बात बताकर शिवा ने मेरी नाक रख ली।
4. नाक पर मक्खी न बैठने देना – अपने पर आँच न आने देना
मुसीबत के समय पर भी चाचा ने अपने नाक पर मक्खी न बैठने दी।
5. नाक पर गुस्सा – जल्दी क्रोधित होना
करण की तो हमेशा नाक पर गुस्सा होता है, थोड़ी सी बात पर वह चीड़ जाता है।
हाथ पर मुहावरे
1. हाथ बँटाना – मदद करना
दोस्तों के हाथ बटाने से मेरा कार्य जल्द पूरा हो गया।
2. हाथ चूमना – हर्ष व्यक्त करना
क्या स्वादिष्ट भोजन था, मन किया की बनाने वाले के हाथ चूम लूँ।
3. हाथ धो बैठना – आशा खो देना
नशे की आदत के कारण, अमन के माता पिता अपने बेटे से हाथ धो बैठे।
4. हाथ पर हाथ धरकर बैठना – निकम्मा होना
मानसी दिन रात काम करती और उसका पति हाथ पर हाथ धरे बैठा था।
5. हाथ साफ़ करना – चुरा लेना
भीड़ भाड़ वाली जगह पर किसी ने मेरा जेब साफ़ कर दिया।
पाँव पर मुहावरे
1. उलटे पाँव लौटना :
तुरन्त
बिना ठहरे हुए लौट जाना।
बहु की कड़वी बातें सुनकर, सास उलटे पाँव वहाँ से लौट गई।
2. अपने पैरों पर खड़ा होना - स्वालंबी होना
आदित्य ने अपने पैरो पर खड़े होने की छान ली, और वह जी जान से मेहनत करने लगा।
3. अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना - संकट मोल लेना
उससे गली के गुंडे से तकरार कर अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारी है।
4. पैर पकड़ना- क्षमा चाहना
गलती की माफ़ी माँगने के लिए बेटे ने अपनी माँ के पैर पकड़ लिए।
5. पाँवों में बेड़ी पड़ना - बंधन में बंध जाना
शादी होते ही शंकर के पाँवों में बेड़ी पड़ गई।