Can anyone please send me exercises of Hindi Grammar topic 'Padhbandh' along with the answers of the exercises. I want the questions with answers for my own practice.
Irrelevant answers will be reported. Its my humble request, please don't give meaningless answers.
Helpful responses will be marked as Brainliest.
Answers
Answer:
अनुनासिक से सम्बंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न | Padbandh | Hindi Vyakaran
निम्नलिखित प्रश्नो में रेखांकित पदों का पदबंध भेद बतायें।
प्रश्न 1 - श्रीधर के चार पुत्र थे।
i) क्रिया पदबंध
ii) सर्वनाम पदबंध
iii) विशेषण पदबंध
iv) संज्ञा पदबंध
उत्तर - iv) संज्ञा पदबंध
प्रश्न 2 - धिरे चलने वाली गाड़ियाँ प्रायः देर से पहुँचती हैं।
i) संज्ञा पदबंध
ii) विशेषण पदबंध
iii) सर्वनाम पदबंध
iv) क्रिया पदबंध
प्रश्न 3 - अक्लमंदी दिखते हुए आपने बालक को गिरने से बचा लिया।
i) विशेषण पदबंध
ii) क्रिया पदबंध
iii) संज्ञा पदबंध
iv) सर्वनाम पदबंध
प्रश्न 4 - बरगद के पेड़ की घनी छाँव से हमें गर्मी में भी ठंडक का एहसास हुआ
i) क्रिया पदबंध
ii) सर्वनाम पदबंध
iii) विशेषण पदबंध
iv) संज्ञा पदबंध.
प्रश्न 5 - दो हष्ट-पुष्ट लोग बड़े पत्थर को रास्ते से हटा पाए
i) विशेषण पदबंध
ii) क्रिया पदबंध
iii) संज्ञा पदबंध
iv) सर्वनाम पदबंध
प्रश्न 6) राधा का कुत्ता अत्यंत सुंदर, और आज्ञाकारी है।
i) विशेषण पदबंध
ii) संज्ञा पदबंध
iii) सर्वनाम पदबंध
iv) क्रिया पदबंध
प्रश्न 7) चोरी करने वाले बदमाशों में से कुछ पकड़े गए।
i) क्रिया पदबंध
ii) सर्वनाम पदबंध
iii) विशेषण पदबंध
iv) संज्ञा पदबंध
प्रश्न 8) उस छत के कोने में बैठा हुआ व्यक्ति पागल है।
i) क्रिया पदबंध
ii) सर्वनाम पदबंध
iii) विशेषण पदबंध
iv) संज्ञा पदबंध
प्रश्न 9) वह विद्यालय से निकल कर बाजार की ओर आया होगा।
i) विशेषण पदबंध
ii) क्रिया पदबंध
iii) संज्ञा पदबंध
iv) सर्वनाम पदबंध
प्रश्न 10) राम किसी से अच्छा व्यवहार नहीं करता इसीलिए उसके जन्मदिन पर कोई नहीं आया।
i) क्रियाविशेषण पदबंध
ii) संज्ञा पदबंध
iii) सर्वनाम पदबंध
iv) विशेषण पदबंध