Can I get a conversation between two girls on increasing inflation in hindi.plzzz help me : )
Answers
Answered by
11
प्रीति : अरे यार, कहाँ जा रही हो ?
सुरभि : दुकान में सेल लगी हुयी है. देखने जा रही हूँ।
प्रीति : पहले कभी मैंने तुम्हे सेल में कुछ खरीदते हुए नहीं देखा. अब बात क्या हुई ?
सुरभि : बड़ते महंगाई का ज़माना है जहाँ बचा सके बचाने की कोशिश कर रहीं हूँ।
प्रीति : हम इस महंगाई में क्या क्या सेल में खरीदेंगे? सब सेल में थोड़ी मिलतीं हैं ?
सुरभि : हाथ पे हाथ रखके बेठने के बदले हम से जहाँ भी पैसा बचाया जाए वहां बचाने की कोशिश करनी चाहिए। खाने पीने के मामले में ज्यादा बचा नहीं सकते, सिर्फ बाहर का खाना कम करने के अलावा ।
प्रीति : मुझे सूझता है कि हम अपने खाली समय में कुछ करके कमा भी सकतें हैं जो हमारे छोटे खर्चों में काम आ सकतें हैं। पॉकेट मनी भी हमें मिल जाएगा।
सुरभि : ये तो बहुत पते की बात है। कोशिश ज़रूर कर सकतें हैं।
सुरभि : दुकान में सेल लगी हुयी है. देखने जा रही हूँ।
प्रीति : पहले कभी मैंने तुम्हे सेल में कुछ खरीदते हुए नहीं देखा. अब बात क्या हुई ?
सुरभि : बड़ते महंगाई का ज़माना है जहाँ बचा सके बचाने की कोशिश कर रहीं हूँ।
प्रीति : हम इस महंगाई में क्या क्या सेल में खरीदेंगे? सब सेल में थोड़ी मिलतीं हैं ?
सुरभि : हाथ पे हाथ रखके बेठने के बदले हम से जहाँ भी पैसा बचाया जाए वहां बचाने की कोशिश करनी चाहिए। खाने पीने के मामले में ज्यादा बचा नहीं सकते, सिर्फ बाहर का खाना कम करने के अलावा ।
प्रीति : मुझे सूझता है कि हम अपने खाली समय में कुछ करके कमा भी सकतें हैं जो हमारे छोटे खर्चों में काम आ सकतें हैं। पॉकेट मनी भी हमें मिल जाएगा।
सुरभि : ये तो बहुत पते की बात है। कोशिश ज़रूर कर सकतें हैं।
Similar questions