Can someone help me understand the difference between samanya, poorna and apoorna kaal (tense) for present, future and past in Hindi
Answers
Grammar Rules in Hindi
टैन्स क्या है ? : क्रिया का कोई भी रूप जिसके द्वारा कार्य संपादिक होने के समय या स्थिति का पता चले, उसे टैन्स कहा जाता है|
Types of Tense in Hindi – टेंस कितने प्रकार के होते हैं और कैसे होते हैं ?
(इसके मुख्य 3 प्रकार होते हैं)
Present Tense (वर्तमान काल)
Past Tense (भूत काल)
Future Tense (भविष्य काल)
अब इसके बाद इन सभी 3 तरह के टैन्स के 4-4 रूप हैं, जिसको आप नीचे विख्यात में पढ़ेंगे| तो चलिये अब मैं आपके साथ एक Hindi To English Tense Table शेयर कर रहा हूँ, जिसपर आपको थोडा ध्यान देना है.
Tense Formula Chart with Examples in Hindi
Present Tense Past Tense Future Tense
1. Indefinite ता है,ती है,ते हैं ता था,ती थे, ते थे गा, गी, गे
(V1st) Do / Does Did Shall / Will
Present T. Past T. Future T.
2. Continuous रहा है,रही है,रहे हैं रहा था,रही थी,रहे थे रहा होगा,रही होगी,रहे होंगे
(V1st+ing) Is / Am / Are Was / Were Shall be / Will be
प्रेजेंट टेंस पास्ट टेंस फ्यूचर टेंस
3.Perfect चुका है,चुकी है,चुके हैं चुका था, चुकी थी, चुके थे चुका होगा,चुकी होगी,चुके होंगे
(V3rd) Has / Have Had Shall have / Will have
Present Past Future
4. Perfect Continuous रहा होगा + time… रहा होगा + time… रहा होगा + time…
Past Present Future Tense Chart in Hindi with Example
Past Present Future Tense Chart in Hindi with Example
सबसे पहले हम Present Tense की बात करते हैं हम सभी को पता है की इसके 4 पार्ट्स होते हैं| एक एक कर के हम सभी पार्ट्स की Helping Verb को जानेंगे और सीखने की कोशिश करेंगे.
»» Present Indefinite Tense ⇒ verb 1st ⇒ ता है, ती है, ते है ⇒ (Do / Does)
»» Present Continuous Tense ⇒ verb 1st + ing ⇒ रहा है, रही है, रहे हैं ⇒ (is / am / are)
»» Present Perfect Tense ⇒ verb 3rd ⇒ चूका है, चुकी है, चुके हैं ⇒ (has / have)
»» Present Perfect Continuous Tense ⇒ रहा होगा + time
अधिक जानकारी के लिए इस चैप्टर को पढ़े => Uses of Present Indefinite Tense (ता है, ती है, ते हैं) वाली बात और Continuous Tense (रहा है, रही है, रहे हैं) वाली बात.