Can we know a life incident or story in hindi from you ?
Answers
Answered by
13
सभी को नमस्कार
दोस्तो NCC कैम्प के दौरान एंड्रयूज़(Endreus) नाम का एक दोस्त मुझे मिला उससे दोस्ती हो गई ओर बातो-बातो में मेने उससे पूछ लिया कि Google कब लांच हुआ उसने बताया कि 2004 में फिर उसने पूछा कि तुम उस टाइम क्या कर रहे थे तो मैने बोला कि उस समय हम यह तय कर रहे थे कि दलित की शादी ब्राह्मण से होगी या नहीं |
फिर मेने पूछा कि Twitter कब लांच हुआ तो उसने बताया कि 2006 में लांच हुआ और उसने पूछा कि भारत उस समय क्या कर रहा था तो मैने उससे बोला की हम लोग उस समय हिन्दू मुसलमान कर रहे थे | कही हिन्दू मुसलमान को मारता था और कही मुसलमान हिन्दू को फिर मेने पूछा चाँद पर जो सबसे पहले आदमी गया था क्या वो अमेरिकन था ? तो उसने बताया हाँ 1969 में सर नील आर्मस्ट्रांग अमेरिका से सबसे पहले चाँद पर गए थे फिर उसने पूछा कि तुम लोग उस समय क्या कर रहे थे तो मैने कहा कि - हम लोग लड़कियों को पैदा होते ही गला घोट कर मार रहे थे ^_^ बहुत व्यस्त थे हम |
फिर मेने कुछ देर तक सोचा और जाना और समझा कि कुछ लोग इतने बड़े देश मे आकर इस देश का नाम रोशन कर गए और भारत का संसार मे जनसंख्या के मामले में दूसरे नम्बर पर होने तथा इतने सारे CEO's इतने सारे बुद्धिजीवी इतने सारे Politician's इतने सारे अच्छे और महान लोगोँ के होते हुए भी हम सिर्फ इस बात में लगे हैं कि किसका धर्म सबसे बेहतर है , कोन छोटा कोन बड़ा , में सही तू गलत आदि इन सब बातों में उलझे हुए हैं और इतना सब कुछ होने के बाद भी किसी ने सही लिखा है
कल हुम् भी बारिश में छपाके लगाया करते थे, आज इसी बारिश में कीटाणु देखना सीख गए |
कल बेफिक्र थे कि माँ क्या कर रही है और आज बारिश में मोबाइल बचाना सीख गए ||
कल दुआ करते थे कि बरसे बेहिसाब तो छुट्टी हो जाये |
और अब डरते हैं कि रुके ये बारिश कही ड्यूटी ना छूट जाए ||
किसी ने कहा कि नही आती वह बचपन वाली बात, हम खुद कागज की नाव बनाना भूल गए |
बारिश तो अब भी बारिश है हम अपना जमाना भूल गए ||
एक दिन वो मेरे पास आई और पूछी कि पापा माँ कहाँ हैं ?
तुम तो कहते हो कि वो सितारों के आसमान में है
तो बताओ न कि वो आसमान कहा है?
कैसे उसे बताऊ की उसकी माँ मृत्यु से हारी थी
एक दिन वो अपनी माँ की साड़ी से लिपटकर सो गयी थी उसकी आंखे बता रही थीँ कि वो कितना रोई थी मेने उसे अपनी गोद में उठाया ओर उसके बालों को जैसे ही सहलाया वो झट से उठी ओर बोल पड़ी कि पापा, माँ सपने मेँ आई थीं और साथ में आपकी ओर मेरी एक तस्वीर लायी थीं उस वक्त रोशनी में मेने माँ के चेहरे को साफ साफ देखा था | उसने वही साड़ी पहनी थी जिसे तुमने मुझसे छुपा के फेंका था इतना कहते ही उसकी आंखे फिर से भीग चुकी थी लेकिन वह अपने आँशुओ को भी छुपाना सीख गयी थी |
आज फिर से में उसके सामने खामोश खड़ा था, मानो अपना मृत शारीर लिए उसके पास पडा था |
ना मुह में जवान थी और ना ही कोई शब्द था, एक बार फिर से में उसके प्रश्नों के आगे निशब्द था ||
धन्यवाद |
✪Mr Perfect✪
दोस्तो NCC कैम्प के दौरान एंड्रयूज़(Endreus) नाम का एक दोस्त मुझे मिला उससे दोस्ती हो गई ओर बातो-बातो में मेने उससे पूछ लिया कि Google कब लांच हुआ उसने बताया कि 2004 में फिर उसने पूछा कि तुम उस टाइम क्या कर रहे थे तो मैने बोला कि उस समय हम यह तय कर रहे थे कि दलित की शादी ब्राह्मण से होगी या नहीं |
फिर मेने पूछा कि Twitter कब लांच हुआ तो उसने बताया कि 2006 में लांच हुआ और उसने पूछा कि भारत उस समय क्या कर रहा था तो मैने उससे बोला की हम लोग उस समय हिन्दू मुसलमान कर रहे थे | कही हिन्दू मुसलमान को मारता था और कही मुसलमान हिन्दू को फिर मेने पूछा चाँद पर जो सबसे पहले आदमी गया था क्या वो अमेरिकन था ? तो उसने बताया हाँ 1969 में सर नील आर्मस्ट्रांग अमेरिका से सबसे पहले चाँद पर गए थे फिर उसने पूछा कि तुम लोग उस समय क्या कर रहे थे तो मैने कहा कि - हम लोग लड़कियों को पैदा होते ही गला घोट कर मार रहे थे ^_^ बहुत व्यस्त थे हम |
फिर मेने कुछ देर तक सोचा और जाना और समझा कि कुछ लोग इतने बड़े देश मे आकर इस देश का नाम रोशन कर गए और भारत का संसार मे जनसंख्या के मामले में दूसरे नम्बर पर होने तथा इतने सारे CEO's इतने सारे बुद्धिजीवी इतने सारे Politician's इतने सारे अच्छे और महान लोगोँ के होते हुए भी हम सिर्फ इस बात में लगे हैं कि किसका धर्म सबसे बेहतर है , कोन छोटा कोन बड़ा , में सही तू गलत आदि इन सब बातों में उलझे हुए हैं और इतना सब कुछ होने के बाद भी किसी ने सही लिखा है
कल हुम् भी बारिश में छपाके लगाया करते थे, आज इसी बारिश में कीटाणु देखना सीख गए |
कल बेफिक्र थे कि माँ क्या कर रही है और आज बारिश में मोबाइल बचाना सीख गए ||
कल दुआ करते थे कि बरसे बेहिसाब तो छुट्टी हो जाये |
और अब डरते हैं कि रुके ये बारिश कही ड्यूटी ना छूट जाए ||
किसी ने कहा कि नही आती वह बचपन वाली बात, हम खुद कागज की नाव बनाना भूल गए |
बारिश तो अब भी बारिश है हम अपना जमाना भूल गए ||
एक दिन वो मेरे पास आई और पूछी कि पापा माँ कहाँ हैं ?
तुम तो कहते हो कि वो सितारों के आसमान में है
तो बताओ न कि वो आसमान कहा है?
कैसे उसे बताऊ की उसकी माँ मृत्यु से हारी थी
एक दिन वो अपनी माँ की साड़ी से लिपटकर सो गयी थी उसकी आंखे बता रही थीँ कि वो कितना रोई थी मेने उसे अपनी गोद में उठाया ओर उसके बालों को जैसे ही सहलाया वो झट से उठी ओर बोल पड़ी कि पापा, माँ सपने मेँ आई थीं और साथ में आपकी ओर मेरी एक तस्वीर लायी थीं उस वक्त रोशनी में मेने माँ के चेहरे को साफ साफ देखा था | उसने वही साड़ी पहनी थी जिसे तुमने मुझसे छुपा के फेंका था इतना कहते ही उसकी आंखे फिर से भीग चुकी थी लेकिन वह अपने आँशुओ को भी छुपाना सीख गयी थी |
आज फिर से में उसके सामने खामोश खड़ा था, मानो अपना मृत शारीर लिए उसके पास पडा था |
ना मुह में जवान थी और ना ही कोई शब्द था, एक बार फिर से में उसके प्रश्नों के आगे निशब्द था ||
धन्यवाद |
✪Mr Perfect✪
Similar questions