Hindi, asked by MISNA1, 8 months ago

can you all please please solve this question.
The question is write the paragraph of about 200 words of the given question, if you can you can also write in English, if you wish you can also write in Hindi... ​

Attachments:

Answers

Answered by siddhanth55
0

Answer:

खेल-कूद हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक हैं । यदि हम खेल न खेलें तो हमारा संतुलित विकास नहीं हो सकता । हमारे देश में कबड्डी हॉकी लॉन टेनिस क्रिकेट टेबल टेनिस बैडमिंटन फुटबाल शतरंज आदि खेल लोकप्रिय हैं । इनमें से क्रिकेट मेरा सर्वाधिक प्रिय खेल है ।

क्रिकेट का खेल यों तो किसी भी मौसम में खेला जा सकता है परंतु अत्यधिक गरमी या वर्षा ऋतु में इसे खेलने में कठिनाई आती है । इसीलिए अधिकतर टेस्ट मैच अथवा एक दिवसीय मैच शांत मौसम में खेले जाते हैं । शीत ऋतु तथा बसत ऋतु में क्रिकेट खेलने का मजा ही कुछ और है ।

हमारे देश में क्रिकेट खेल की लोकप्रियता सबसे अधिक है । इसे करोड़ों बच्चे खेलते हैं । क्रिकेट का रोमांच ही कुछ ऐसा है कि यह खेल युवाओं तथा बच्चों को सहज ही आकर्षित करता है । हमारे देश में गावस्कर कपिलदेव सचिन तेंदुलकर सौरभ गांगुली बिशन सिंह बेदी चंद्रशेखर जैसे महान क्रिकेट खिलाड़ियों ने जन्म लिया है । गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाजों ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है । मैं भी क्रिकेट का एक अच्छा खिलाड़ी बनकर अपनी प्रतिभा सिद्ध करना चाहता हूँ ।

Similar questions