Can you please give me a paragraph on picnic in proper Hindi
Answers
Answer:
Had he been able to get the country house near Calcutta where the film was to have been shot as a picnic, the changing dimension of light would have been absent. Everyone apart from Bill went for the picnic
Explanation:
i had a little trouble trying to figure this out so it might not be correct im sry but if it works then cool
Answer:
अरे दोस्त यहाँ तुम्हारा जवाब है।
Explanation:
मानव में यह स्वाभाविक गुण है कि वह जीवन के हर क्षेत्र में सुख व आनन्द चाहता है । वह हर समय सुख व आनन्द के क्षणो की प्रतीक्षा करता है । वह अपने व्यस्त जीवन में कुछ समय ऐसे कार्यो के लिए भी निकालता है जिसमें वह अपने दुख चिन्ताओ को भूलकर आनन्द में मस्त होकर झूमने लगता है ।
विद्यालय में हम प्रतिदिन पढ़ते है । वहाँ हम सब समूह में रहते हैं । कभी-कभी हमारी इच्छा किसी विशेष स्थल की यात्रा कर सामूहिक आनन्द लेने की होती हैं । किसी विशिष्ट स्थल में समूह के रूप में जाकर वहाँ विभिन्न प्रकार से मनोरंजन करना ही पिकनिक का आनन्द कहलाता है ।
जुलाई, अगस्त व सितम्बर में वर्षा ऋतु होती है । समय-समय पर मेघ मालाएँ आकाश को आच्छादित कर मन को लुभाने लगती हैं । इस अवसर पर घूमने जाने की प्रबल इच्चा होती है । परन्तु जब तड़क-भड़क के साथ बादल बरसने लगते हैं तो घूमने का चाव समाप्त हो जाता है । जुलाई में विद्यालय खुलने के बाद हम सभी छात्रों ने किसी दिन पिकनिक जाने का प्रस्ताव अपने अध्यापक के सामने रखा ।
अध्यापक महोदय ने कहा वर्षा समाप्तिं पर जिस दिन मौसम साफ रहेगा, उस दिन पिकनिक मनायी जायेगी । हम कई दिनों से उस दिन की प्रतीक्षा करने लगे जब हम पिकनिक के लिए जायेंगे । अकबर के पहले सप्ताह में पुन: हमने अपने अध्यापक महोदय को पिकनिक जाने की याद दिलाई । उन्होंने निर्णय किया कि सभी छात्र पिकनिक का खर्चा मिलकर जमा कर लें, फिर हम उसका प्रबन्ध कर लेगे ।
खर्चा इकट्ठा करने पर शनिवार का दिन पिकनिक के लिये तय किया गया । पिकनिक जाने के लिए एक बस की गयी, जिसमें बैठ कर हम सब एक साथ गये । सभी का प्रात: विद्यालय में एकत्रित होने का कार्यक्रम था । हमारे अध्यापक महोदय ने सबको निर्देश दिया कि सभी छात्र प्रात: ठीक आठ बजे तक विद्यालय के प्रांगण में एकत्रित हो जायें ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हम सब प्रात: आठ बजे अपने विद्यालय के प्रागण में पहुंच चुके थे । सभी छात्र अपने-अपने घर से रवाना, नाश्ता आदि अपने साथ लाये थे । सबके चेहरों पर प्रसन्नता की लहरे दौड़ रही थीं । सभी बालक आनन्द से उछल रहे थे ।
कार्यक्रम के अनुसार हमें पहले एक दो ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल देखने थे और उसके बाद एक स्थान पर बैठकर पिकनिक मनाने का आयोजन किया गया था । इस निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हमारी बस सर्वप्रथम महरौली गयी । वहाँ हमने लगभग एक घण्टे में सब कुछ देख लेना था । हमने, कुतुबमीनार व उसके आस-पास के सभी ऐतिहासिक स्थल देखे ।
उसके बाद हम बस में बैठकर पुराना किला आये । हमने पुराने किले के अन्दर सभी स्थलो को देखा । उसके बाद हम राजघाट, विजय घाट, शक्ति स्थल को देखकर ठीक बारह बजे शान्ति बन पर पहुंच गये । वहों पर नेहरू जी की समाधि के दर्शन कर उस एकान्त स्थल पर हमने पिकनिक का भरपूर आनन्द लिया । यही पर हमारे शेष कार्यक्रम सम्पन्न हुए ।
आशा है की तुम समझ सकते हो।
कृपया इसे मस्तिष्क के उत्तर के रूप में चिह्नित करें।
और मुझे धन्यवाद दे।
एक सुखद सुबह लो।
अलविदा...................