Hindi, asked by orasonipa8riana, 1 year ago

can you write on ‛effects of films in our life ( 80-90 words )

Answers

Answered by abhijayrocks
1
आज के आधुनिक युग में फिल्में मनोरंजन का अच्छा साधन है। फिल्में हमारे जीवन का एक आईना है। इसके अंदर हम हमारे बदलते परिवेश व समाज को भली-भांति से देख सकते हैं। फिल्मों का समाज पर बुरा व अच्छा दोनों प्रकार का प्रभाव पड़ता है। फिल्मों ने ही लोगों को उनके अधिकारों के विषय में जाग्रत किया है। सामाजिक समस्याओं, देश संबंधी और राजनिति में बढ़ते भ्रष्टाचार जैसे विषयों पर फिल्में बनाकर लोगों को इससे अवगत कराया है। परन्तु इसके दुष्प्रभाव भी बहुत है। समाज में बढ़ रही हिंसा व अश्लीलता का यह सबसे बड़ा कारण माना जाता है। इसके कारण आज का युवा वर्ग पथभ्रष्ट हो रहा है। युवाओं में फैशन को फिल्मों ने ही बढ़ावा दिया है। आज का युवावर्ग फिल्मी दुनिया की चमक-दमक में स्वयं के मूल्यों व आदर्शों को खोता जा रहा है।
Similar questions