Hindi, asked by shubhamjaat691, 3 months ago

चन्द्रकान्त ने एक घर ₹ 200000 में खरीदा तथा उसकी
मरम्मत पर ₹ 50000 लगाए। यदि वह उसे बेचने पर 20%
लाभ पाना चाहता हो, तो घर का विक्रय मूल्य है?

Answers

Answered by RvChaudharY50
4

दिया हुआ है :-

  • चन्द्रकान्त ने एक घर खरीदा = ₹ 200000 में
  • मरम्मत पर खर्च किए = ₹ 50000
  • लाभ पाना चाहता है = 20%

ज्ञात करना है :-

  • घर का विक्रय मूल्य = ?

उतर :-

→ घर की कीमत = ₹ 200000

→ मरम्मत पर खर्च = ₹ 50000

तब,

→ चन्द्रकान्त द्वारा कुल खर्च = 200000 + 50000 = ₹ 250000 = चन्द्रकान्त के लिए घर का क्रय मूल्य l

दिया हुआ है कि, चन्द्रकान्त 20% का लाभ पाना चाहता है l

अत,

→ घर का विक्रय मूल्य = {क्रय मूल्य * (100 + लाभ%)} / 100 = {250000 * (100 + 25)} / 100 = (250000 * 125)/100 = 312500 (Ans.)

इसलिए, घर का विक्रय मूल्य ₹ 312500 है ll

यह भी देखें :-

116 को चार भागों मे इस प्रकार विभक्त किया गया है कि प्रथम भाग में 5जोड़ने पर दूसरे भाग में से 4घटाने पर, तृतीय भाग को 3स...

https://brainly.in/question/34720119

530 रुपये को A,B,C में इस प्रकार बाटा गया है कि A को B से 70 रुपये अधिक तथा B को C से 80 रुपये अधिक मिले है तो इन तीनो क...

https://brainly.in/question/18960977

Similar questions