Science, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

चन्द्रमा की कलाओं के घटने का कारण यह है कि
(क) हम चन्द्रमा का केवल वह भाग ही देख सकते हैं जो हमारी ओर प्रकाश को परावर्तित करता है।
(ख) हमारी चन्द्रमा से दूरी परिवर्तित होती रहती है।
(ग) पृथ्वी की छाया चन्द्रमा के पृष्ठ के केवल कुछ भाग को ही ढकती है।
(घ) चन्द्रमा के वायुमण्डल की मोटाई नियत नहीं है।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (क) हम चन्द्रमा का केवल वह भाग ही देख सकते हैं जो हमारी ओर प्रकाश को परावर्तित करता है सही उत्तर है।  

Explanation:

चन्द्रमा की कलाओं के घटने का कारण यह है कि - हम चन्द्रमा का केवल वह भाग ही देख सकते हैं जो हमारी ओर प्रकाश को परावर्तित करता है

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित में से कौन सूर्य का ग्रह नहीं है?

(क) सीरियस

(ख) बुध

(ग) शनि

(घ) पृथ्वी

https://brainly.in/question/11698410

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) सूर्य से सबसे अधिक दूरी वाला ग्रह ____________ है।

(ख) वर्ण में रक्ताभ प्रतीत होने वाला ग्रह __________ है।

(ग) तारों के ऐसे समूह को जो कोई पैटर्न बनाता है __________ कहते हैं।

(घ) ग्रह की परिक्रमा करने वाले खयोलीय पिंड को ______________ कहते हैं।

(छः) शूटिंग स्टार वास्तव में ____________नहीं हैं।

(च) क्षुद्रग्रह ___________ तथा ______________ की कक्षाओं के बीच पाए जाते है।

https://brainly.in/question/11514256

Answered by nikhilnath488
1

ok thank you sir I have understood it....

Similar questions