चर्च की धटिया बचने पर
कैसा लगता है
Answers
Answer:
प्रभु यीशु के अवतरण के बाद बज उठीं चर्च की घटिया गया । बुधवार को सुबह से ही गिरजाघरों में भीड़ उमड़ने लगी। रंगीन रंगीन बल्ब की आकर्षक छटा बिखेर रही थी। चर्च में चरनी एवं यीशु जन्मोत्सव की झाकी सजाई गई थी। लोग प्रभु यीशु के आगमन की प्रतीक्षा करते रहे। प्रभु यीशु के अवतरण के बाद चर्च की घटिया बज उठीं। घटिया बजते ही मेरी क्रिसमस के स्वर गूंजने लगे। चर्च में जुटे लोगों के चेहरे पर खुशी की झलक थी। साथ ही दिलो-दिमाग पर गूंज रहे थे प्रभु यीशु के प्रेम का संदेश। सुबह से शाम तक चर्च में प्रार्थना और कैंडल जला कर प्रभु यीशु का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया।
ग्रीटिंग कार्ड की भी खूब खरीदारी:-
बाजार में कई कंपनियों के ग्रीटिंग कार्ड थे। लोगों ने जमकर खरीदारी की। बजाजा रोड स्थित कार्ड विक्रेता आलोक जैन ने कहा कि क्रिसमस त्योहार ग्रीटिंग कार्ड की बिक्री अच्छी हुई। ग्राहक अपने पसंद के अनुसार कार्ड की खरीदारी की। बाजार में 20 से 200 रुपये तक ग्रीटिंग कार्ड बिके। बच्चों को उपहार में भेंट करने को लेकर टैडी बियर की भी जमकर खरीदारी की।
पार्क और रेस्टोरेंट भी तैयार:-
क्रिसमस को लेकर शहर स्थित नगर उद्यान की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की गई। पार्क की सड़कों की सफाई के साथ पेड़-पौधों को करीने से सजाए गए थे। क्रिसमस के अवसर पर ईसाई के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ छुट्टी का आनद उठाए।
सुरक्षा भी पुख्ता:-
क्रिसमस को लेकर शहर स्थित नगर उद्यान की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की गई। पार्क की सड़कों की सफाई के साथ पेड़-पौधों को करीने से सजाए गए थे। क्रिसमस के अवसर पर ईसाई के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ छुट्टी का आनद उठाए।
- hope it helps you...
- please mark it as a brainlist answer...
- also please rate thanks and follow me....
- stay home STAY SAFE...