Hindi, asked by rahul14733, 10 months ago

'चराचरम्' में कौन-सा समास है​

Answers

Answered by gaurigi7800
10

Answer:

चराचरम् में द्वंद्व समास है ।

Answered by bhatiamona
4

चराचरम्' में समास है​

समास

दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नए और सार्थक शब्द को समास कहते हैं।

चराचरम् में द्वंद्व समास है ।

जिस समास में पूर्वपद और उत्तरपद दोनों ही प्रधान हों अर्थात अर्थ की दृष्टी से दोनों का स्वतन्त्र अस्तित्व हो और उनके मध्य संयोजक शब्द का लोप हो, तो वह द्वन्द्व समास कहलाता है| जैसे- यहाँ पर चर पूर्व पद है और अचर उत्तर पद और दोनों प्रधान हैं, दोनों का अर्थ भी स्वतंत्र है जैसे - चर-चेतन, अचर-जड़  

जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है।  

Read more

https://brainly.in/question/14970499

Kusum hai yuddh jiska samas ka naam likhen aur samast pad bataiye

Similar questions