Hindi, asked by kishudonepudi, 9 hours ago

चरित्र-प्रमाणपत्र प्राप्ति हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थनापत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

इस कार्य के लिए मुझे चरित्र प्रमाण—पत्र की आवशयकता हैं आपसे निवेदन है कि मुझे एक चरित्र प्रमाण—पत्र बनाकर दें जिसमें मेरी शैक्षणि याग्यताओं के अतिरिक्त खेल संबंधी उपलब्धियो का भी उल्लेख हो। Also read :प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर चरित्र—प्रमाण—पत्र प्राप्त कीजिए।

Answered by mrAdorableboy
3

\huge\green{\mid{\fbox{{คภรฬєг⤵}}\mid}}

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

(आपके विद्यालय का नाम, पता)

विषय :- आचरण/चरित्र प्रमाण पत्र के संबंध में

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय से इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ हूं। महाशय इस विद्यालय का छात्र होते हुए मैंने सदा अपने शिक्षकों तथा सहपाठियों से शिष्टतापूर्ण व्यवहार किया है। मैंने हमेशा शिक्षकों के आज्ञा का निष्ठापूर्वक पालन किया है तथा विद्यालय की स्मिता का सदैव संरक्षण किया है। महोदय, उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु मैं महाविद्यालय में नामांकन कराना चाहता हूँ। अतः मुझे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान् से निवेदन है कि मेरे क्रियाकलापों तथा मेरे व्यवहार को आधार बनाकर मुझे मेरा चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा श्रीमान् का आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

(आपका नाम)

कक्षा -

क्रमांक -

दिनांक -

\huge\fbox\red{hσpє}\huge\fbox\pink{ít}\fbox\green{hєlp}\huge\fbox\blue{yóû}

\huge\fbox{\red{\underline{mαrk \; mє \; вrαínlíєѕt  \; plєαѕє  ♥}}}

\large\bf{\underline\blue{❥thαnk \; чσu ♥♥}}

Similar questions