Hindi, asked by ranjitsinghdewda333, 1 year ago

चरम जलवायु पारिस्थितिकी वाले प्रति किलो क्षेत्र होते हैं ​

Answers

Answered by nishantsaxena53
1

#BAL

A. गर्म होते विश्व में लोग, भूमि और जलवायु

भूमि मानव आजीविका और कल्याण को प्राथमिक आधार प्रदान करती है जिसमें खाद्य आपूर्ति, स्वच्छ जल और कई अन्य पारिस्थितिक तंत्र सेवाओं की आपूर्ति के साथ ही जैव विविधता प्रमुख रूप से शामिल हैं। मानव द्वारा भूमि का उपयोग वैश्विक हिम-रहित भूमि सतह के 70 प्रतिशत से अधिक (लगभग 69-76 प्रतिशत) हिस्से को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। भूमि जलवायु प्रणाली में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

वर्तमान में लोग भोजन, चारा, तंतु (फाइबर), लकड़ी और ऊर्जा के लिये भूमि के संभावित शुद्ध प्राथमिक उत्पादन के एक-चौथाई से लेकर एक-तिहाई हिस्से तक का उपयोग करते हैं।

Similar questions