चश्मे वाले को लोग किस नाम से पुकारते थे और हालदार साहब की समस्या चश्मे रहित नेता जी की मूर्ति को देखकर उस व्यक्ति को कैसा अनुभव होता होगा स्पष्ट कीजिए ?
Answers
Answer:
ताजी का चश्मा. सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे? ... मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा क्या उम्मीद जगाता है? ... उत्तर: हवलदार साहब उस व्यक्ति के बारे में सोचकर भावुक हो उठे होंगे जिसने नेताजी को चश्मा लगाया होगा।
Explanation:
चश्मे वाले को लोग किस नाम से पुकारते थे और हालदार साहब की समस्या चश्मे रहित नेता जी की मूर्ति को देखकर उस व्यक्ति को कैसा अनुभव होता होगा स्पष्ट कीजिए ?
चश्मे वाले को लोग कैप्टन चश्मे वाले के नाम से पुकारते थे। वह कोई सेना में कैप्टन नहीं रह चुका था, बल्कि एक साधारण चश्मे वाला व्यक्ति था, जो चश्मे की फेरी लगाकर चश्मा बेचता था।
कैप्टन चश्मेवाले के अंदर देशभक्ति की भावना प्रबल रूप से भरी हुई थी। इसीलिए चश्मे रहित नेता जी की मूर्ति देखकर उस व्यक्ति को अत्यंत कष्ट होता था। इसी कारण वह अपने चश्मे की दुकान से कोई ना कोई चश्मा उठाकर नेता जी की मूर्ति पर लगा देता था। जब उस चश्मे का कोई ग्राहक आ जाता तो वह वो चश्मा उतार का दूसरा चश्मा लगा देता था। इस तरह उसने नेता जी की मूर्ति को कभी भी चश्मा रहित नहीं रहने दिया ।यह उसकी नेताजी के प्रति श्रद्धा और देशभक्ति का प्रतीक था।
#SPJ3
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
कुछ और जानें...
कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।
https://brainly.in/question/16457651
1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।
2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?
3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?
4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?
(नेताजी का चश्मा)
https://brainly.in/question/18268822