चश्मे वाले से मिलने से पहले हालदार साहब ने उसके बारे में क्या अनुमान लगाया
Answers
चश्मे वाले से मिलने से पहले हालदार साहब ने उसके बारे में क्या अनुमान लगाया:
हालदार साहब को चश्मे वाले के बारे समझ आया कि , उसे नेता जी की मूर्ति बगैर चश्मे की बुरी लगती होगी , मानो जैसे चश्मे के बिना नेता जी को असुविधा हो रही है |
उसे नेता जी मूर्ति बिना चश्मे की अच्छी नहीं लगती थी | कैप्टन की एक चश्मे की एक छोटी से दुकान थी | उसके अंदर देश के प्रति भावना बहुत भावना थी | वह शारीरिक रूप से कमज़ोर था इसलिए वह फोज में नहीं जा सका | पालन वाला उसे पागल कहता था |
नेता जी का चश्मा कहानी प्रकाश जी द्वारा लिखी गई है | थ एक प्रसिद्ध कहानी है | लेखन ने इस कहानी में देश की भक्ति की भावना सभी नागरिकों में होनी चाहिए का वर्णन किया है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/322538
Summary of hindi 10th chapter nethaji ka chashma