Hindi, asked by monamrak1ashvasubha, 1 year ago

cautions for nari jagharan essay in hindi

Answers

Answered by MrPerfect0007
0
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में झासी की रानी लक्ष्मीबाई से लेकर कस्तूरबा गाँधी,रजिया सुल्तान , सरोजनी नायडू, कमला नेहरु आदि ने पुरष के साथ कन्धा से कन्धा मिला कर काम किया! और बहुत सारी मुसीबत को भी साहा! नेताजी सुभाष चन्द बोस के साथ बन्दुक धारण करने वाली आजाद हिन्द सेना के नारी सैनिको का साहस को भुलाया नहीं जा सकता है!

जब भारत आजाद हुआ उसके बाद नारी राजनीति में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का पूरा परिचय दिया! भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी सबसे बढ़िया राजनीतिक महिला थी! नारी ने एकबार भी ये साबित कर दिया की वह अब किसी भी छेत्र में अब अबला नहीं रही! और इसके साथ साथ उसने ये भी साबित कर दिया की वह अब हर आदमी के साथ कंधे से कन्धा मिलकर अंदर और बाहर सभी जगह पर कार्य करने की छमता है! भारतीय संबिधान में भारत की महिला को आदमियों के भाति समान अधिकार प्रदान किये गए है!

इसके अलावा गावों में भी महिला की भागीदारी सुनिश्चित की गई है! इस प्रकार भारतीय नारी(nari) ने अपनी शक्ति(shakti) को पहचान लिया है! और उसको हर एक छेत्र में स्थापित भी कर लिया है!
Similar questions