champa ke poodhe laga le hai konsa bhaid hai likhiye in hindi
Answers
Answered by
0
Explanation:
आप चम्पा (Champa) के फूल के बारे में बहुत सुना होगा। चम्पा के वृक्ष बड़े और बहुत ही सुन्दर होते हैं। चम्पा के फूल पीले रंग के होते हैं जो बहुत ही सुगन्धित होते हैं। यह एक जड़ी-बूटी भी है। आयुर्वेद के अनुसार, चम्पा के औषधीय गुण से सिर दर्द, कान दर्द, आंखों की बीमारियों में फायदा (Champa benefits and uses) ले सकते हैं। मूत्र रोग, पथरी या बुखार होने पर भी चम्पा के औषधीय गुण से लाभ मिलता है।
इसके अलावा घाव, खांसी, सफेद दाग आदि में चम्पा के औषधीय गुण के फायदे ले सकते हैं। पेट के कई रोगों जैसे पेट दर्द, पेट में कीड़े होने पर या फिर सांप के काटने पर भी चम्पा के इस्तेमाल से लाभ मिलता है। यहां चम्पा के सेवन या उपयोग से होने वाले फायदे और नुकसान (Champa side effects) की सभी जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं।
Similar questions