Chandi Ki seat Jali jali is pankti mein kaun sa Alankar hai
Answers
Answered by
0
पुनरुक्ती प्रकाश अलंकार
Answered by
3
चांदी की सी उजली जाली में कोन सा अलंकार है :
चांदी की सी उजली जाली में उपमा अलंकार है |
उपमा अलंकार में किसी वस्तु की तुलना किसी प्रसिद्ध वस्तु से की जाए, वहाँ उपमा अलंकार होता है, या जहाँ दो वस्तुओं में समानता का भाव व्यक्त किया जाता है। जब किन्हीं दो वस्तुओं के गुण, आकृति, स्वभाव आदि में समानता दिखाई जाए या दो भिन्न वस्तुओं कि तुलना कि जाए, तब वहां उपमा अलंकार होता है।
पंक्ति का अर्थ है :
खेतों में दूर-दूर तक फैली हरियाली , जब उस पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है , तब वह चांदी के समान सफेद होकर मन को अपनी और खींच लेती है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13815912
वह दीपशिखा-सी शांत भाव में लीन अलंकार
Similar questions