Chandni raat ki sair ....Hindi essay
Answers
Answer:
चन्द्रमा रात्रि का राजा है एवं आकाश का वैभव है । चांदनी रात में सैर एक नवीन एवं मत्र मुग्ध करने वाला अनुभव है ।
चान्दनी रात में टहलने से न केवल पूरे दिन की थकान मिट जाती है अपितु इससे हमारा मनो मस्तिष्क ताजा हो जाता है एवं आत्मिक शन्ति प्राप्त होती है । चांदनी रात में वातावरण पूर्णतय: शान्त होता है |
चांदनी रात हमारे मनो मस्तिष्क को स्फूर्ति प्रदान करती है । चांदनी रात में प्राकृतिक दृश्यावाली और भी निखर जाती है । फूलों की भीनी-भीनी सुगन्ध वातावरण को सुगन्धित बना देती है एवं पेड़-पौधे मन्द-मन्द हवा से फुसफुसा कर बातें करते हैं तो वातावरण रहस्यमयी बन जाता है ।
खेत-खलिहान, फूल, फल एवं नदी सब एक तरंग में बहने लगते हैं । वातावरण में चांद का साम्राज्य छा जाता है । वस्तुत: चांदनी रात नेत्रों के लिये वरदान है ।
चांदनी रात में सैर एक अच्छा अनुभव है जो हमें प्रकृति के और समीप लाता है ।