Hindi, asked by saharrizvi, 1 year ago

Chandra grahan se lauti Ber NCERT Hindi class 9 question answer

Answers

Answered by MavisRee
114

चन्द्र गहना से लौटती बेर कविता में कवि केदारनाथ अग्रवाल ने गाँव के रास्ते में पड़ने वाले खतों और तालाब की सुन्दरता का वर्णन किया है I एक बार लेखक चन्द्र गहना नामक गाँव से आ रहा था Iवहां उसे प्रकृति अपनी ओर आकर्षित करती हुई प्रतीत होती है Iउसे एक ठिगना चने का पौधा दिखता है  जिसके सर पर गुलाबी फूल साफे के समान लगता है Iवह उस दुल्हे के समान  प्रतीत होता है Iवही पास में अलसी का पौधा है जो सुन्दर युवती की भाँती लगता है I खेत में सरसों का पौधा विवाह योग्य लड़की के समान लगता है Iखेतों के समीप रेल भी गुजरती है Iपास में तालाब की शोभा देखने लायक है Iतालाब के किनारे पर  पत्त्थर पड़े हुए हैं .मछली की टाक में बगुला चुपचाप खड़ा है Iदूर सारस के जोड़े का स्वर सुनाई दे रहा है I यह सब कवि का मन मोह लेते हैं Iवह अपनी कल्पना शक्ति से वस्तुओं में असाधारण सुन्दरता को देख लेते  हैं Iप्रकृति मानव के सामान व्यवहार करते हुए प्रतीत होती है I

Similar questions