Science, asked by Tarunstudy, 2 months ago


Chandrashekhar Azad's life introduction in Hindi.

Answers

Answered by Ananyaanu22
2

Answer:

आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भावरा गांव में पंडित सीताराम तिवारी और जगरानी देवी के घर हुआ था। भारत के वीर सपूत आजाद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भवरा में प्राप्त की और उच्च अध्ययन के लिए वाराणसी के उत्तर प्रदेश के एक संस्कृत पाठशाला में प्रवेश लिए। वे बचपन से ही गांधी जी से प्रेरित थे।

Hope it helps you :)

Answered by Anonymous
3

शहीद चन्द्रशेखर 'आजाद' (२३ जुलाई १९०६ - २७ फ़रवरी १९३१) ऐतिहासिक दृष्टि से भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे। वे शहीद राम प्रसाद बिस्मिल व शहीद भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे।

शहीद चन्द्रशेखर 'आजाद'(शेर-ए-हिन्दुस्तान)(23 जुलाई 1906 से 27 फ़रवरी 1931

सन् १९२२ में गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन को अचानक बन्द कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गये। इस संस्था के माध्यम से राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में पहले ९ अगस्त १९२५ को काकोरी काण्ड किया और फरार हो गये। इसके पश्चात् सन् १९२७ में 'बिस्मिल' के साथ ४ प्रमुख साथियों के बलिदान के बाद उन्होंने उत्तर भारत की सभी क्रान्तिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया तथा भगत सिंह के साथ लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सॉण्डर्स की हत्या करके लिया एवं दिल्ली पहुँच कर असेम्बली बम काण्ड को अंजाम दिया।

Similar questions