Hindi, asked by tdougeastb6920, 1 year ago

Chapati par Vigyapan likhe

Answers

Answered by himanshu00007
3
रोटी

रोटी भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, मलेशियामें सामान्य खाने में पका कर खाये जाने वाली चपटी खाद्य सामग्री है। यह आटे एवं पानी के मिश्रण को गूंध कर उससे बनी लोई को बेलकर एवं आँच पर सेंक कर बनाई जाती है। रोटी बनाने के लिए आमतौर पर गेहूँ का आटा प्रयोग किया जाता है पर विश्व के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय अनाज जैसे मक्का, जौ, चना, बाजरा आदि भी रोटी बनाने के लिए प्रयुक्त होता है। भारत के विभिन्न भागों में रोटी के लिए विभिन्न हिंदी नाम प्रचलित हैं, जिनमे प्रमुख हैं: -

Answered by Priatouri
0

चपाती पर विज्ञापन।

Explanation:

  • क्या आप भी नहीं बना पाते हैं गोल रोटियाँ???
  • क्या आप चाहते हैं कि सब लोग आपके हाथ की रोटियाँ खाकर करते वह आपकी वाहवाही???
  • यदि हां तो रिया चपाती लाया है आपके लिए एक खुशखबरी।
  • जी हां रिया चपाती में है होममेड चपाती है जिन्हें सिर्फ तवे पर रखकर गर्म करो तो रोटियाँ बनती है फूली - फूली और मुलायम।
  • यह रोटियाँ बनी है गेहूँ के आटे से और यह है पौष्टिक भोजन सभी आयु वर्ग के लिए।
  • प्रिया चपाती की कीमत है ₹2 प्रति चपाती ।
  • तो फिर देर किस बात की आज ही आई है और फरीद जी एलिया चपाती और लाइए अपनों को अपने करीब।

ऐसे और विज्ञापन पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

दन्त मंजन पर विज्ञापन

brainly.in/question/7143690

शीतल जल पर विज्ञापन

brainly.in/question/7668746

Similar questions