Hindi, asked by logajaya14, 7 months ago

chapter: एक फुल की चाह , EK phool ki chaah

।. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

1.न्यायालय द्वारा सुखिया के पिता को क्यों दंडित किया गया ?

2. कारावास से छूटने के बाद सुखिया के पति के पैर घर की ओर क्यों नहीं उठ रहे थे ?

3.सुखिया के पिता को क्या सज़ा मिली ? सज़ा काटने के बाद उसने अपनी बच्ची को कहां और किस रूप में पाया ?

4.सुखिया के पिता को अंत में कीस बात का पछतावा रहा और क्यों ?

5.माता के भक्तों ने सुखिया के पिता के साथ कैसा व्यवहार किया ?

please answer me fast and I will follow you and I want today the answer​

Answers

Answered by medoremon08
5

1. न्यायालय ने सुखिया के पिता को जेल की सजा सुनाई.

2.कारावास से छूटने के बाद सुखिया के पिता के पैर घर की ओर इसलिए नहीं उठा रहे थे क्योंकि वह जानता था कि अब तक सुखिया मर गई होगी और उसमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह अपनी बेटी को उस हालत में देखें.

3. सुखिया के पिता को मंदिर में घुसने की सजा मिली थी. उसके कारावास में रहने के दौरान ही सुखिया की मृत्यु हो गई और जब वह लौटकर गया तो उसने सुखिया को राख के रूप में पाया.

4.सुखिया के पिता को इस बात का अफसोस हो रहा था कि वह अपनी बेटी को आखरी बार गोद में उठा भी ना पाए और उसे देवी मां का प्रसाद भी ना दे पाए.

5. माता के भक्तों ने सुखिया के पिता के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया

Similar questions