Character sketch of Hori in Godan (the gift of cow)
Answers
Explanation:
होरी मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा रचित 'गोदान' का मुख्य पात्र
था। वह एक साधारण
भारतीय किसान था। जीवन के अनेक संघर्षों
का सामना करने के कारण कम उम्र में ही वह देखने में क्रूर शोषण चक्र में फंसा हुआ था। वह सब कुछ बर्दाश्त करता था और कुछ भी बदलने की कोशिश नहीं करता था। उसमें विद्रोह और क्रांति की
वृद्ध लगता था। वह महाजनों के
भावना नहीं थी।
होरी पर धर्म, संस्कारों, नैतिकता और आदर्शों का गहरा दबाव था। वह मध्यवर्गीय
नैतिकता का शिकार था । वह न तो नैतिकता का पूरी तरह पालन कर पाता था और न ही अपने स्वार्थों की पूर्ति कर पाता था। वह गरीबी और शोषण के
बावजूद मर्यादा से जीवन बिताने की तमन्ना और जिद के कारण कष्ट उठाता था। वह परम्पराओं, रूढ़ियों और धार्मिक कुरीतियों का शिकार था।
Explanation:
Hori is the Unheroic hero of Godan. He is the poor and helpless Indian peasant. ... Here Hori is such a victim of this cruel and heartless system. He knows well that he has been wronged and exploited, yet he is so much afraid of tradition and customs that he has no courage to move towards modernity or change