Character sketch of jumman sheikh in hindi
Answers
Answered by
17
जुम्मन शेख और अलगू चौधरी बहुत अच्छे मित्र थे। इसलिए जुम्मन एक मिलनसार व्यक्ति था। परन्तु उसने अपनी खाला के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। जिसके कारण उसे पंचों की सहायता लेनी पड़ी। इसलिए जुम्मन एक लालची आदमी कहा जा सकता है। जिसे धन का लोभ था। जब अलगू ने पंचायत में उसका पक्ष नहीं लिया तो उसे बहुत गुस्सा आया। वह अपनी मित्रता भूल गया और उससे बदला लेने के बारे में सोचने लगा। अगली बार जब वह पञ्च बना उसने अलगू का पक्ष लिया क्योंकि वह सही था। इसलिए उसमें यह अच्छाई थी कि उसने अपनी शत्रुता को भुलाकर सच्चाई और ईमानदारी का साथ दिया।
Similar questions