Hindi, asked by doreamon5743, 1 year ago

Charactersketch of hamid khan in hindi

Answers

Answered by Geekydude121
9
वीर अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के
गाजीपुर जिले के धामूपुर गाँव में १ जुलाई १९३३ में एक साधारण दर्जी परिवार में हुआ था। उनके पिता लांस नायक उस्मान फारुखी भी ग्रेनेडियर में एक जवान थे। वे २७ दिसम्बर १९५४ को ४ ग्रेनेडियर में भर्ती हुये। और अपने सेवा काल में सैन्य सेवा मेडल, समर सेवा मेडल और रक्षा मेडल से सम्मान प्राप्त किया था।
चेतन आनन्द द्वारा निर्मित १९८८ के दूरदर्शन धारावाहिक परमवीर चक्र में हवलदार अब्दुल हमीद की भूमिका नसीरुद्दीन शाह ने निभायी।
Answered by KrystaCort
35

हमीद खाँ का चरित्र चित्रण |

Explanation:

  • हमीद खाँ पाकिस्तान का रहने वाला था।
  • लेखक कि हामिद खाँ से मिलने पर उसके धर्म से जुड़े लोगों के विषय में जो अभी धारणा रही हो लेकिन हामिद खाँ से मिलने के बाद लेखक में एक अलग धारणा का विकास हुआ।
  • हामिद खाँ एक नेक दिल वाला व्यक्ति था ।
  • उसके जीवन में मनुष्य के धर्म से ज्यादा इंसानो की रक्षा करना अधिक मायने रखता था।
  • वह हर धर्म के व्यक्ति के प्रति सम्मान आदर और प्रेम रखता था।
  • वही है बहुत-बहुत अच्छी तरह से जानता था कि मनुष्य धर्म से नहीं बल्कि अपने किए गए कार्यों से जाने जाते हैं।
  • हामिद खाँ उत्सुक स्वभाव का व्यक्ति था और वह खुले विचार रखता था।

और अधिक जानें:

हामिद खाँ का चरित्र चित्रण अपने शब्दों में कीजिये

brainly.in/question/7220801

Similar questions