Chatrawas Mein Rehne wale Apne chote bhai ko Patra likhiye Mein padhai ke sath sawasat
ka bhi Palan Karen
Answers
Answer:
विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
प्रिय छोटे भाई विनय ,
विनय आशा करता तुम छात्रावास में ठीक होगे । इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ की तुम्हें पता है की तुम अब छात्रावास में रहते हो | घर से दूर हो इसलिए तुम्हें अपना ध्यान रखना होगा | अपनी पढ़ाई के साथ-साथ तुम्हें अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा | सेहत स्वास्थ्य होगा तभी अच्छे से पढ़ाई कर पाओगे | स्वास्थ्य सेहत होगी तभी तुम्हारा मन और दिमाग भी स्वस्थ रहेगा | इसलिए पहले स्वास्थ्य और उसके बाद पढ़ाई | आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को ध्यान में रखोगे |
तुम्हारा बड़ा भाई,
रोनित |
Answer:
रामनगर -0889
भोपाल
दिनांक- 14 /7 / 2019
प्रिय नवीन ,
आशा करता हूं कि तुम ठीक-ठाक होगे और अपनी पढ़ाई ठीक से कर रहे । इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ , की तुम्हें पता है , की तुम अब छात्रावास में रहते हो | और अकेले रहते हो , और अपना सारा काम खुद करते हो । घर से दूर हो इसलिए तुम्हें अपना ध्यान रखना होगा | अपनी पढ़ाई के साथ-साथ तुम्हें अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा | क्योंकि तुम्हारा सेहत स्वास्थ्य होगा तभी अच्छे से पढ़ाई कर पाओगे | स्वास्थ्य सेहत होगी तभी तुम्हारा मन और दिमाग भी स्वस्थ रहेगा | इसलिए पहले स्वास्थ्य और उसके बाद पढ़ाई | फिर नौकरी । शेष बातें मिलने पर।
तुम्हारा बड़ा भाई
सुनील
दिनांक - 14/ 7/19