छूआछुत किस तरह दुर हो सकती हैं
Shanky111:
need to change our mind set only...
Answers
Answered by
2
छुआछूत की बीमारी को फैलने से रोकने के कुछ टिप्स :
किसी भी इन्फेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छे से धोएं।
संक्रमित व्यक्ति द्वारा यूज किये गए टिश्यू को अच्छे से डिस्पोस कर दें।
साबुन, या लिक्विड हैंडवाश का प्रयोग करें।
किसी भी डिस्पोजेबल वस्तु को एक से अधिक बार प्रयोग न करें।
बच्चों के टॉयज को रोजाना धोएं।
प्रत्येक बच्चे के उसके खुद के सोने वाले मैट और शीट होनी चाहिए।
ब्रश, कंघी, कम्बल, टोपी और कपडे आदि को शेयर करने से बचे।
बच्चे के गंदे कपड़ों को अलग रखें। इधर उधर नहीं फेंके।
बच्चे के घाव, कटने आदि के निशान को ढक कर रखें।
समस्या के बढ़ने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।
hope it helps you
Similar questions