Biology, asked by kituu0, 1 year ago

छाल का निर्माण कैसे होता है ?​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

प्रायः वृक्ष के तने से सूखकर टूटने वाले बाह्य स्तरों को छाल कहते हैं। वास्तविक रूप में एधा से बाहर के सभी ऊतक जैसे द्वितीयक फ्लोएम प्राथमिक फ्लोएम, प्राथमिक वल्कुट, द्वितीयक वल्कुट इत्यादि सभी मिलकर छाल बनाते हैं। कॉर्क एधा जब वलय के रूप में बनती है तो कॉर्क भी एक वलय के रूप में बनती है। इस प्रकार से बनी छालवल्क को वलय छालवल्क (ring bark) कहते हैं, उदाहरणभोजपत्र (Betula)। कुछ पौधों में कॉर्क एधा की अलग-अलग पट्टियाँ बनती हैं। इन पौधों में छालवल्क छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में उतरती है। इस प्रकार की छालवल्क को शल्कीय छालवल्क (Scale bark) कहते हैं, उदाहरण-अमरूद।

follow me !

Answered by Anonymous
2

Explanation:

काष्ठीय वृक्षों के तना, शाखा, जड़ आदि के सबसे ऊपरी आवरण को छाल या वल्क (Bark) कहते हैं।

छाल' तकनीकी शब्द नहीं है।

छाल को दो भागों में बंटा हुआ मान सकते हैं - आन्तरिक वल्क और वाह्य वल्क

आन्तरिक वल्क में जीवित ऊतक होते हैं जबकि वाह्य वल्क में मृत ऊतक।

hope it helps you

Similar questions