Hindi, asked by ranjanabhatt311, 9 months ago

‌छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया??​

Answers

Answered by abhinavnayan18
11

छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम उमड़ने के निम्नलिखित कारण हैं-

(क) लड़की की माँ नहीं थी, उसकी सौतेली माँ उसे मारती रहती थी। इसीलिए बैलों से उस छोटी बच्ची की आत्मीयता हो गई थी।

(ख) लड़की तथा दोनों बैल सदा प्यार से वंचित रहे थे इसलिए वह एक दूसरे का कष्ट समझते थे कि किसी अपने से बिछड़ने का दुःख क्या होता है।

(ग) बच्चों का मन कोई छल-प्रपंच नहीं समझता है| उसी प्रकार उस बच्ची का भी मन इन सब बातों से दूर था एवं बस प्यार की भाषा समझता था इसलिए वह हीरा-मोती पर अत्याचार होते नही देख सकी और बच्ची का उनके प्रति प्रेम उमड़ आया।

Answered by princessriya9
8

Answer:

इस बच्चे की मां मर गई थी सौतेली मां उस पर अत्याचार करती थी इन बेलो पर भी अत्याचार होते देखकर उसके मन में बैलों के प्रति प्रेमउमर आया |

Similar questions