Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

छोटे भाई जो आवेशित वडालिया में पड़ता है उसे खेलकूद में भाग लेने के लिए तृतीय करते हुए पत्र​

Answers

Answered by snehsingh20060116
5

कमरे रांची

दिनांक 22 दिसंबर 2020

प्रिय अनुज

तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम कुशल पूर्वक हो और अपनी पढ़ाई में पूरा मन लगा रहे हो

मनुष्य के जीवन में अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद भी वह व्यायाम भी बहुत आवश्यक है मनुष्य दैनिक कार्य के अतिरिक्त अपने खेल कूद और व्यायाम पर भी ध्यान देना चाहिए

खेल कूद और व्यायाम से शरीर का रक्त संचारित रहता है इससे व्यक्ति हस्त और पुष्ट रहता है इसके अतिरिक्त प्रातः काल हमें स्वच्छ वायु भ्रमण भी करना चाहिए स्वच्छ वायु से हमारे दिमाग अच्छा असर होता है

फुटबॉल हॉकी बैडमिंटन आदि भी व्यायाम के ही रूप है

अतः मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और व्यायाम पर भी पूरा ध्यान दोगे व्यायाम और खेलकूद से हमारा दिमाग स्वस्थ रहता है

समस्त शुभकामनाओं के साथ

तुम्हारा भाई

हर्ष

Answered by Sanyamjain04
0

Answer:

Explanation:

कमरे रांची

दिनांक 22 दिसंबर 2020

प्रिय अनुज

तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम कुशल पूर्वक हो और अपनी पढ़ाई में पूरा मन लगा रहे हो।मनुष्य के जीवन में अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद भी वह व्यायाम भी बहुत आवश्यक है। मनुष्य दैनिक कार्य के अतिरिक्त अपने खेल कूद और व्यायाम पर भी ध्यान देना चाहिए।

खेल कूद और व्यायाम से शरीर का रक्त संचारित रहता है। इससे व्यक्ति हस्त और पुष्ट रहता है। इसके अतिरिक्त प्रातः काल हमें स्वच्छ वायु भ्रमण भी करना चाहिए। स्वच्छ वायु से हमारे दिमाग अच्छा असर होता है।फुटबॉल हॉकी बैडमिंटन आदि भी व्यायाम के ही रूप है

अतः मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और व्यायाम पर भी पूरा ध्यान दोगे। व्यायाम और खेलकूद से हमारा दिमाग स्वस्थ रहता है

समस्त शुभकामनाओं के साथ

तुम्हारा भाई

हर्ष

Similar questions