Hindi, asked by SanchitaSahoo, 2 months ago

छोटी बहन को जीवन में अनुशासन का महत्व बताते हुए पत्र लिखिए।



please give me the Ans

please ​

Answers

Answered by Anonymous
26

Answer:

तुम्हारा पत्र मिला जिसमें तुमने लिखा है कि व्यक्ति अनुशासन में ही उन्नति कर सकता है। मैं तुम्हारे इस कथन से पूर्णतया सहमत हूँ। हे सखी, जीवन में उन्नति का मूल आधार अनुशासन ही है। अनुशासित व्यक्ति अपने लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त कर परिवार और समाज में सम्मान पाता है।

Explanation:

it is your answer

please give me some thanks and mark me brainlist

Answered by armanmullick97
4

Answer:

25 मई, 2015

प्रिय सोहाग,

हमें आपका कोई पत्र प्राप्त हुए काफी समय हो गया था। कल आपके प्राचार्य से द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट हमारे पास पहुँची। हमें रिपोर्ट से यह जानकर बहुत धक्का लगा है कि आप लगभग सभी विषयों में फेल हो गए हैं। हालाँकि आपके बारे में हमारी राय बहुत ऊँची थी, लेकिन आपने हमें बहुत निराश किया। मुझे यकीन है कि आप बुरी संगति में रहते हैं और अपना समय दूर रखते हैं।

आपको याद रखना चाहिए कि एक बार चला गया समय कभी वापस नहीं आता और एक बार बन गई बुरी आदत को छोड़ना आसान नहीं होता है। मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि हम एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। हमारी पढ़ाई का खर्च बड़ी मुश्किल से वहन किया जाता है। हमें अपने पैरों पर खड़ा होना है।

हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे हमारे माता-पिता को दुख पहुंचे। आपको पता होना चाहिए कि केवल योग्यतम ही जीवित रहता है। समय बहुत आगे नहीं है जब आपको कमाना होगा। उचित शिक्षा के बिना आप अच्छी नौकरी पाने की उम्मीद नहीं कर सकते। विद्यार्थी जीवन उचित शिक्षा प्राप्त करने का उचित समय है। इसलिए, आपको अपनी पढ़ाई के प्रति ईमानदार और नियमित होना चाहिए। आपको बहुत शुभकामनाएं।

हमेशा के लिए तुम्हारा हूं,

सुजोन

Similar questions