Hindi, asked by gsverma615, 7 months ago

छोटी-बड़ी कई झीलें हैं
उनके श्यामल-नील सलिल में
समतल देशों से आ–आकर
पावस की ऊमस से आकुल पिकनिक मधुर विंस दूध खरीद खोजते हंसों को गिरते देखा है बादल को घिरते देखा है इसका साहित्यिक विशेषता बताइए ​

Answers

Answered by anitasingh0955
6

Answer:

साहित्यिक विशेषता-

बादल का मानवीकरण किया गया है। अतः मानवीकरण अलंकार का प्रयोग है।

’छोटे-छोटे’ में पुनरक्ति प्रकाश अलंकार तथा ’मोती जैसे’ में उपमा अलंकार है।

’आ-आकर’, एवं ’श्यामल नील सलिल’ अनुप्रास अलंकार है।

उमस देशज शब्द है।

Explanation:

hope it will help you.......

Similar questions