Hindi, asked by nishadraja152, 6 months ago

छोटी बड़ी कई झीले हैं उनसे श्यामल नील सलील में समतल देशों से आ आकर पावस की उम्र से आकुल टिकट मधुर बीसतंतु खोजते हंसों को चीरते देखा है बादल घिरते देखा है संदर्भ प्रसंग व्याख्या बताइए​

Answers

Answered by bacchi2628
3

Explanation:

छोटे-बड़े कई जिले हैं उनके श्यामल न्यूज़ सही में संदेशों से आकर पावस की हमसे और कुंठित मधुर विशन दूध खोजते हंसो को चीरते देखा है बादल को घिरते देखा है

Answered by Chaitanya1696
0

हमें एक वाक्य दिया गया है और हमने लिखा है और हमें उसके संदर्भ प्रसंग व्याख्या ​

को बताना है I

  • संदर्भ :प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्यपुस्तक 'हिंदी' की इकाई -1 प्रकृति व पर्यावरण के "बादल को घिरते देखा है" से लिया गया है l
  • इसको कवि स्वर्गीय श्री नागार्जुन जी ने लिखा है l
  • प्रसंग - प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने हंसों की पवास और झीलों की सुंदरता के बारे में लिखा हें I
  • व्याख्या - प्रस्तुत पंक्तियों में कवि कहते हैं कि, पर्वतीय प्रदेश में बादलों के घिरने पर वहां की झीलों में तोडते हुए हन्सो के सौन्दर्य का वर्णन किया है l
  • हिमालय की ऊंची - ऊंची चोटियों के मध्य अनेक छोटे-बड़े कई झील हैं l
  • उन झीलों पर बहने वाला जल एकदम पवित्र है और वे निले रंग के होते है  l
  • उस नीले निर्मल जल में रितु की गर्मी और घुटन से दुखी हंस पावस तैरते देख सखते हैं l
  • यह हंस समतल देशों की गर्मी से व्याकुल होकर हिमालय की ठंडी झीलो में  रहता हैI

PROJECT CODE #SPJ 3

Similar questions