छोटे चौकोने खेत को कागज़ का पन्ना कहने में क्या अर्थ निहित है?
Answers
Answered by
5
‘छोटा मेरा खेत बगुलों के पंख‘ पाठ जिसके लेखक ‘उमाशंकर जोशी’ हैं,
इस पाठ में लेखक द्वारा छोटे चौकोने खेत को कागज का पन्ना कहने का तात्पर्य यह है कि चौकोने खेत और तथा कागज के पन्नों में बहुत सी समानता दिखाई देती हैं। खेत का आकार चौकोना होता है और कागज पन्ने का आकार भी चौकोना होता है अर्थात दोनों के चार कोने होते हैं। एक में जुताई का कार्य होता है तो कागज में लिखाई का कार्य होता है।
खेत में किसान बीज डालता है, फिर वह बीज अंकुरित होता है, उससे पौधा बनता है और विकिसत होता हुआ फसल के रूप में तैयार होता है। उसी प्रकार लेखक भी विचारों का बीजारोपण कर उन्हें शब्दों के रूप में कागज पर उकेरता है और धीरे-धीरे अपनी कल्पना के सारे एक रचना रूपी फसल को तैयार करता है। इसीलिए लेखक ने छोटे चौकोने खेत को कागज का पन्ना कहा है।
Similar questions