Geography, asked by jaishankar3436, 1 month ago

छोटू ने चारों तरफ नजर दौड़ाई।
छोटू ने चारों तरफ देखा।
• उपर्युक्त वाक्यों में समानता होते हुए भी अंतर है। मुहावरे वाक्यों को विशिष्ट अर्थ देते हैं। ऐसा ही मुहावरा पहली पंक्ति में दिखाई देता है। नीचे दिए गए वाक्यांशों में ‘नजर’ के साथ अलग-अलग क्रियाओं का प्रयोग हुआ है, जिनसे मुहावरे बने हैं। इनके प्रयोग से वाक्य बनाओ-
नजर पड़ना, नजर रखना, नजर आना, नजरें नीची होना

Answers

Answered by ajitnigade2009
1

नज़र पड़ना- मैं बहुत दिनों से अपने पुराने मित्र की तालाश में था, आज अचानक ही मेरी उस पर नज़र पड़ गई। नज़र रखना- थानेदार ने सिपाहियों को चोर की गतिविधियों पर नज़र रखने को कहा। नजर आना- नेहा की आँखों से आजकल कम नजर आता है। नज़रें नीची होना- पुत्र की काली करतूत से मेरी नज़रें नीची हो गई हैं।

Similar questions