Hindi, asked by ak8347626gmailcom, 4 months ago

छोटा परिवार का महत्व स्पष्ट कीजिए हिंदी में​

Answers

Answered by helper65
6

Answer:

छोटे परिवार में केवल माता पिता और उनके दो या तीन बच्चे होते हैं। छोटे परिवार को सुखी परिवार इसलिए कहा जाता है क्योंकि लोगों की एक परिवार में संख्या कम होने के कारण बच्चों का पालन पोषण, भोजन, कपड़ा और अन्य सुख सुविधाओं को आसानी से पूरा किया जा सकता है। छोटे परिवार में जिम्मेदारी को लेकर कोई कलेश नहीं होता है और न ही एक व्यक्ति को 15-20 लोगों का भार उठाना पड़ता है। छोटे परिवार में व्यक्ति जितना कमाता है उतने में अपने परिवार का भरन पोषण अच्छे से कर सकता है और बाद में न ही बच्चों में संपत्ति के लिए विवाद होंगे।

छोटे परिवार और सुखी परिवार का कथन जनसंख्या को कम करने के लिए ही किया गया था। सभी पुरूषों और महिलाओं को यह बाद समझनी चाहिए कि 10-12 बच्चों की बजाय दो बच्चों वाला परिवार अत्यधिक सुखी होगा क्योंकि उनकी सभी जरूरतें आसानी से पूरी होंगी और ऐसा करने से जनसंख्या नियंत्रित रहेगी जिससे कि गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याएँ इत्पन्न नहीं होगी और देश भी संपन्न बनेगा और प्रगति की राह पर अग्रसर होगा। अत: सभी पुरूषों और महिलाओं को छोटे परिवार को अपनाना चाहिए और एक सुखद जीवन बिताना चाहिए।

Similar questions