Hindi, asked by jasika2813, 1 year ago

छात्र एवं शिच्छक संवाद

Answers

Answered by priyanshsharmap7w61a
0

रोहनः नमस्कार सर! क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?
अध्यापकः आओ रोहन! आज तुम विद्यालय देर से आए हो। तुम्हारे देर से आने का क्या कारण है?
रोहनः सर क्षमा चाहता हूँ। माताजी की तबीयत ठीक नहीं है। अतः घर के काम निपटाकर आया हूँ। अब से ऐसा नहीं होगा।
अध्यापकः अरे वाह! मुझे तुम पर गर्व है। तुम अपनी माताजी की सहायता करते हो। यह तो अच्छी बात है। तुम सबको रोहन से सीख लेनी चाहिए। अपनी माताजी की काम में सहायता करनी चाहिए। आओ रोहन अंदर आओ। मैं तुमसे प्रसन्न हूँ।
रोहनः धन्यवाद सर।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह उत्तर ठीक लगा होगा।☺

Similar questions